सरायकेला/ कोलकाता: उद्योग जगत से बड़ी खबर आ रही है. जहां टेरर फंडिंग के आरोपी आधुनिक पॉवर के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल को मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता में अपनी गिरफ्त में ले लिया. कंपनी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि महेश अग्रवाल को सादे कपड़ों में पहुंचे एनआईए के अधिकारियों ने तब अपनी हिरासत में ले लिया, जब वे कोलकाता स्थित अपने आवास से निकल रहे थे. महेश अग्रवाल को कहां रखा गया है, इसकी जानकारी एनआइए ने नहीं दी है. जानकारी के अनुसार महेश अग्रवाल से एनआइए के अधिकारी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक पावर के के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर अमित अग्रवाल व विनीत अग्रवाल को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने मंगलवार को किसी प्रकार की राहत देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में बहस पूरी होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने तीनों आरोपियों की अंतरिम राहत की अवधि को समाप्त करते हुए पुराने सभी स्टे ऑडर्स को भी खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद ही संभावना जतायी जा रही थी कि तीनों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. तीनों पर मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में उग्रवादी संगठनों को फंड देने का आरोप है. इनके खिलाफ एनआईए ने प्राथमिकी दर्ज की है. पूर्व में सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर अदालत को बताया कि इस पूरे मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. वहीं इसी मामले में आरोपी सुदेश केडिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ मामला नहीं बनता है, लेकिन ट्रायल चलेगा. बता दें कि मगध एवं आम्रपाली प्रोजेक्ट में कोयला लोडिंग एवं खनन के लिए कार्य कर रही कंपनियों पर उग्रवादी संगठन टीपीसी को आर्थिक मदद पहुंचाने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर