घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत अर्न्तगत केंदपोशी नव प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय भवन के छत का छज्जा अचनाक गिर जाने से 22 बच्चे बाल- बाल बच गये. जिस समय कक्षा में छज्जा गिरा, उस कक्षा में तीन से पांच वर्ग को मिलाकर कुल 22 बच्चे पढ़ रहे थे.
विद्यालय भवन में दो ही कमरे है, और दोनो जर्जर अवस्था में है. घटना के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा मुर्मू बच्चो को स्कूल के पास ही महुआ पेड़ के नीचे पढ़ा रही है.
इस घटना की खबर शिक्षिका ने ग्रामीणों के साथ साथ बीईईओ केशव प्रसाद को भी दिया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल विद्यालय का नया भवन बनाने की व्यवस्था करनी चाहिए, तत्काल इन बच्चों को पढ़ाई के लिए कोई न कोई व्यवस्था होनी चाहिए. घटना के संबंध में विद्यालय की एक मात्र शिक्षिका सुमित्रा मुर्मू ने कहा कि इस विद्यालय का निमार्ण डीपीईपी के जरिये वर्ष 2001 में हुआ था. तब से मरम्मत तो होती है, लेकिन भवन पुराना होने के कारण छत जर्जर हो गया था. गुरुवार को वह 22 बच्चों को लेकर कक्षा में पढ़ा रही थी. संयोगवश जहां पर छज्जा गिरा, उस बेंच पर कोई नही बैठा था. नही तो बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होनें कहा कि सभी बच्चों को भगवान ने बचा लिया. उन्होनें कहा कि सारे मामले से बीईईओ को लिखित तौर पर अवगत कराया गया है. शिक्षा विभाग क्या कदम उठाती है, देखने वाली बात होगी.