झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग कमरा आबंटन किये जाने के विरोध में भाजपा द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली निकाली गयी. भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में आक्रोश रैली स्थानिय पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान से कोर्ट मोड़ तक निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनिति कर रही है. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सर्वधर्म समभाव है राजकाज की यहीं संवैधानिक मर्यादा है परंतु निहिर्त स्वार्थ वोट बैंक की राजनिति ने अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक की खाई को चौडा किया है. भाजपा सभी पंथ, समुदाय के उपासना पद्धिति का सम्मान करती है, परंतु तुष्टिकरण में विश्वास नही करती है. बताया गया विधानसभा अध्यक्ष ने समुदाय विशेष के उपासना के लिए कक्ष आबंटित करना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक निर्णय लिया है. इस विशेष प्रकार के निर्णय से प्रदेश के अन्य समुदाय के लोग आहक हए हैं साथ ही अपने अपने धार्मिक अनुष्ठान के लिए विस भवन में स्थल की मांग कर रहे है जो स्वभाविक है. मौके पर रश्मि साहू,रमेश हांसदा,संजीव रंजन,संजीव सरदार, अभिजित दत्ता, सोहन सिंह, अमित केसरी व विद्यासागर दुबे समेत अन्य उपस्थित थे.
Exploring world