आदित्यपुर: पिछले दिनों यास तूफान औऱ भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए भाटिया तटबंध की मरम्मती के लिए डीसी सरायकेला अरवा राजकमल ने जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन कोष से राशि 4 लाख 96 हजार 434 रुपए उपलब्ध करा दी है. डीसी ने राशि सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता के नाम चेक भेज कर उपलब्ध करा दी है. उक्त जानकारी बुधवार को प्रेसवार्ता कर इस कार्य के लिए पहल कर रही आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और भाटिया विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य एसडी प्रसाद ने दी. दोनों नेताओं ने बताया, कि तटबंध मरम्मती का प्राक्कलन एसएमपी के चांडिल मुख्य अभियंता कार्यालय ने बनाई है. इसलिए डीसी ने उनके नाम चेक से प्राक्कलित राशि भेजी है, लेकिन एसएमपी के पास कोइ अकाउंट नहीं होने की वजह से चेक क्लियरिंग में परेशानी हो रही है. इसपर डीसी ने परियोजना के कार्यपालक अभियंता को पीआर अकाउंट में राशि भेज देने की बात कही है. पुरेन्द्र ने बताया, कि उनका प्रयास रंग लाया है. उन्होंने नगर निगम और डीसी दोनों जगह प्रयास किया था. डीसी ने भाटिया बस्ती और आदित्य गार्डेन के 150 परिवारों की स्थिति को देखते हुए तत्काल आपदा प्रबंधन कोष से राशि उपलब्ध करा दी है. इसके लिए आदित्यपुर विकास समिति और भाटिया बस्ती एवं आदित्य गार्डेन वासियों की ओर से जिला प्रशासन को बधाई दी है.
Exploring world