भागलपुर/ Rajan Kumar : जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के मवेशी अस्पताल के खंडहर नुमा भवन में मंगलवार को एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की पहचान बडी करहरिया निवासी मंसूर दास के पुत्र गौरी दास(50) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. जिस अस्पताल कैंपस में युवक का लाश मिला है. उससे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर थाना है वहीं घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर मृतक का घर है.
इधर मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि गौरी दास वर्ष से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था, सप्ताह भर पहले वह अपने ससुराल एकचारी दियारा गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में यह घटना गटी है. इधर मामले को लेकर कहलगांव एसडीपीओ शिवनंदन सिंह ने बताया कि सन्हौला थाना अंतर्गत आज पशु चिकित्सालय के कैंपस में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान गौरी दास के रूप में की गई है. मृतक के पुत्र का कहना है कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे तथा मानसिक रूप से परेशान थे. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा विशेष जांच हेतु एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.