भागलपुर/ Ranjan Kumar जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू स्कूल में पांचवी के छात्र आचार्य कुमार के साथ शनिवार को रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जहां प्लस टू के छात्र सानू कुमार और हरे राम कुमार ने शुक्रवार की रात आचार्य को पहले पीटा, उसके बाद कपड़े खोलकर भीषण ठंड में पानी से नहलाया. फिर उसे छत पर खुली हवा में भेज दिया. विरोध करने पर उसके भाई हेमंत को भी पीटा.
इसकी जानकारी विद्यालय के ही किसी बच्चे ने परिजनों को दी. परिजन शनिवार की सुबह स्कूल पहुंचे. जहां पर सीनियर छात्र शानू को बुलाकर प्राचार्य चेंबर में समझाया बुझाया गया. इधर आचार्य कुमार की मां का कहना है कि अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? वह लगातार सोनू पर कार्रवाई करने की मांग कर करती रही, जबकि प्राचार्य मामले को दबाने की कोशिश करते रहे. बार- बार प्राचार्य यही कहते रहे, कि किसी बच्चे का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
आपको बता दें कि छात्र आचार्य कुमार बीते 5 वर्षों से विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता है, जो मूल रूप से कहलगांव निवासी है. इधर घटना के बाद छात्र आचार्य के परिजन विद्यालय पहुंचकर प्रिंसिपल से लगातार कार्रवाई की मांग करते रहे.
घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय थानेदार दिलशाद दलबल के साथ जांच के लिए पहुंचे. स्कूल में पांचवीं के छात्र के साथ हुई रैंगिंग की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित छात्र ने बताया कि रात को जब वह पानी पीने के लिए गया था तो सीनियर छात्र सानू ने उसे रोक लिया, और फिर कहा कि तुम मेरा नाश्ता क्यों नहीं पहुंचाते हो, और मेरा पलेट धोने से क्यों इंकार करते हो. इसी बात पर उसने पिटाई के बाद ठंडे पानी से नहला कर सजा दी. इस मामले की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी को हो गई है. प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी.