भागलपुर (Ashish Kumar) भागलपुर जिले के सन्हौला थाना थाना पुलिस ने क्षेत्र के भगत सिंह चौक चेक पोस्ट के पास से एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

सन्हौला थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी हेतु ताड़र, खिरीडार, महेशपुर, लक्ष्मीपुर और भुवनचक में पुलिस टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद करीब 3 बजे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एक ऑटो में झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेफ तस्करी कर सन्हौला की ओर लाई जा रही थी, जो बिना नंबर प्लेट की थी. ओटो को रोककर जांच की गई तो पहले शराब का पता नहीं चला, चालक से पूछने पर उसने बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सघन जांच में ऑटो के सीलिंग में बने चोर बॉक्स से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि करीब 123 बोतलों में 72 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
video
दोनों शराब तस्करों की पहचान झारखंड के साहिबगंज मिर्जाचौकी निवासी विजय चौधरी और सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भीठ्ठी गांव निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तस्कर विजय चौधरी वर्तमान में सन्हौला थाना क्षेत्र खुर्दमुडी गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था. इसके साथ में बिना नंबर वाली एक काली पीली रंग की ओटो भी जप्त कर लिया गया है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur