भागलपुर/ Ranjan Kumar जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में शनिवार को जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक और सफलता हाथ लगी है. जहां फरार जेसीबी को भी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गुप्त सूचना पर बथानी गांव से बरामद कर लिया है. जिसमें आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है. वैसे एक फरार ट्रैक्टर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
विदित हो कि शनिवार को खनन विभाग और सन्हौला थाने की पुलिस ने क्षेत्र के अलग- अलग घाटों से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया था, जबकि एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा था. इसमें से जेसीबी को पुलिस ने बथानी गांव से जब्त कर लिया है. हालांकि जेसीबी के साथ न चालक गिरफ्तार हुआ है, न ही उसमें नंबर प्लेट लगा मिला है. पुलिस मालिक के सम्बंध में जानकारी जुटा रही है. बता दें कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगदाहा घाट में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है जिसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम के साथ सन्हौला थाना प्रभारी व गश्ती दल द्वारा औचक छापेमारी की गई. इस दौरान नागदाहा गांव से एक ट्रैक्टर को बालू के साथ और गहरा नदी के भुड़िया पुल के समीप से एक खाली ट्रैक्टर जब्त किया गया. साथ ही फरार जेसीबी को भी पुलिस ने देर रात जब्त कर लिया है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू माफ़ियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.