भागलपुर/ Ranjan Kumar जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में शनिवार को जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग- अलग घाटों से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है, जबकि एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगदाहा घाट में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम के साथ औचक छापेमारी की गई. इस दौरान नागदाहा गांव से एक ट्रैक्टर को बालू के साथ और गहरा नदी के भुड़िया पुल के समीप से एक खाली ट्रैक्टर जब्त किया गया है. साथ ही एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जमीन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इधर विभाग के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के बालू माफ़ियायों में हड़कंप मच गया है. अहम सवाल ये है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू का खनन और परिवहन आखिर किसके इशारे पर हो रहा है यह जांच का विषय है.
देखें कार्रवाई की video