भागलपुर/ Ranjan Kumar जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में कबूतर को धक्का लगने को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. घटना में गर्भवती महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घटना के संबंध में घायल राजेश ने बताया कि वह खेत से बाइक लेकर आ रहा था, तभी घर के पास आचनक 100 की संख्या में कबूतर उतर आया जिसमे एक कबूतर बाइक से दब गया जिसे हल्की चोट लग गई. इसपर वार्ड सदस्य रवि कुमार समेत बीजू, संजय व कई लोगो ने घर में घुस कर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर सभी और उग्र हो गए और लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. घटना में गर्वावती महिला समेत तीन लोगो को गंभीर चोट लगी हैं, जिनका इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है.
इधर दूसरे की ओर से वार्ड सदस्य रवि कुमार ने कहा कि मारपीट के वक्त वे घर में नही थे. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पड़ोसी ने अपनी मोटरसाइकिल से कबूतर को दाब दिया, जब बोलने गए तो गाली- गलौज करने लगा. गाली गलौज करने से मना किए तो मारपीट पर उतारू हो गया. वार्ड सदस्य ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर अक्सर मारपीट करता है. मेरे पर लगाए गए आरोप निराधार है.
*जमीन को लेकर पूर्व में भी दोनों के बीच हो चुका है विवाद*
बताया जाता है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों से पूर्व में भी विवाद हो चुका है. अक्सर छोटी- मोटी बातों के लिए विवाद होते रहता है. बुधवार को बाइक से कबूतर दब गया जिसके बाद विवाद में और तूल पकड़ लिया. वार्ड सदस्य ने कहा कि विजली पोल में तार जोड़ने को लेकर भी अक्सर विवाद होता है. इधर, घायल को इलाज के लिए परिजनों ने सनहौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देर रात मायागंज रेफर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं किया है. सन्हौला थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.