भागलपुर/ Ranjan Kumar : भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं जो मौका पाते ही अन्य वाहन से घटनास्थल से रवाना हो गए और छुटे हुए लोगों को भवानीपुर पुलिस अस्पताल पहुंचाया. हादसे के पीछे कारण यह था कि बस चालक की आंख लग जाना बताया गया जिससे बस पलटी.


हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसा जहां हुआ वहां लोगों की उपस्थिति थी. जिससे लोगों को जोखिम से निकाला गया. हालांकि हादसे में किसी की मौत की खबर अभी तक नहीं आई है यह दुर्घटना भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएचआई प्लांट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 के पास हुआ. बीएसआरटीसी बस पटना से यात्रियों को लेकर पूर्णिया जा रही थी.
