भागलपुर : बिहार के भागलपुर पुलिस का सिर दर्द बन चुका मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन किया गया था जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार थाना अध्यक्ष सनहौला थाना, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह सनहौला थाना, सिपाही धनंजय कुमार सिपाही। रविनेश कुमार एवं सिपाही गुड्डू कुमार शामिल थे.

मालूम हो कि कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह का आपराधिक इतिहास काफी पुराना रहा है और इस अपराधी को ग्राम दोगचछी से गिरफ्तार किया गया. इस अपराधी का विभिन्न थानों में कुल 13 कांड दर्ज है, जिसमें हत्या के कुल तीन मामले ,डकैती के कुल दो मामले ,पोक्सो एक्ट का एक मामला ,सरकारी कार्य में बाधा के चार मामले ,आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.
