भागलपुर (ashis kumar) : जिले के सन्हौला थाना परिषद में होली और शब-ए-बरात के अवसर पर थाना प्रभारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी, अंचलाधिकारी कृष्णमोहन कुमार, प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान आदि मौजूद थे.
बाइक रैली का सीधा प्रसारण
बैठक में एएसआई राम बाबू, प्रशिक्षु दरोगा चंदन कुमार, थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों और दोनों समुदाय के लोगों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक आयोजित की गई. इसके पूर्व बिहार पुलिस दिवस मौके पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का समापन का पटना से सीधा प्रसारण के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार के डीजीपी रजविंदर सिंह भट्टी का संदेश सुना गया.
थाना प्रभारी ने दिया दिशा-निर्देश
शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली और शब ए बारात पर्व मनाए जाने के लिये विचार विमर्श किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से नरेश प्रसाद यादव, विभाष चंद्र यादव, मुकेश कुमार यादव, भानू यादव, अरुण कुमार भारती, बिहार विधान परिषद प्रतिनिधि विनय कुमार उर्फ विनय सिंह, मुखिया विजय मंडल, राजकुमार मंडल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो हारूण, मुखिया मुन्ना मंडल, शौकत अंसारी , अजय कुमार, पूर्व उप प्रमुख गोपाल मंडल, पवन मंडल, जदयू नेता पवन कुमार कुशवाह, सरपंच, मो सिद्दीक, अनुज झा, मनोज झा, ओमशंकर सिंह, गोपाल कुमार साह के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur