भागलपुर: बिहार के भागलपुर के बरारी थाना अंतर्गत कुप्पा घाट के पीछे पुल पर 26 साल की महिला जुली की गला रेत कर हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटों के भीतर सुलझा लिया है.
पुलिस के अनुसार पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसका खुलासा करते हुए भागलपुर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ हत्यारे पति अशोक शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के बाद से ही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के दिशा- निर्देश में तफ्तीश चल रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने जब महिला के पति से पूछ- ताछ की तब उसने हत्याकांड की सारी घटना को बता दिया. वहीं हत्या की घटना को अंजाम देने की बात भी आरोपी पति ने स्वीकार कर ली है. एसएसपी ने बताया कि पति को अपनी पत्नी पर शक था, कि वह कई अन्य लोगों से मोबाइल पर बात करती है. इसी के शक पर जब मृतका मोबाइल से देर रात किसी से बात करने के लिए घर के बाहर निकली, उसी क्रम में पति द्वारा हत्या कर दी गई और पत्नी का मोबाइल लेकर उसका सिम निकाल कर फेंक दिया गया था. उन्होंने आरोपी को स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाने की बात कही है.