भागलपुर/ Ranjan Kumar लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय द्वारा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा उर्फ अमरनाथ सिंह को जमुई एवं भागलपुर संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर अमर सिंह कुशवाहा को खगड़िया लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इसको लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. इस मौके पर भागलपुर जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने कहा कि इनके प्रभारी बनने पर संगठन को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. इस मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओ ने एकदूसरे को मिठाई बांटी और बधाई दी. इस दौरान प्रदेश सचिव पीयूष पासवान, सौरभ तिवारी, अक्षय आनंद मोदी महिला जिलाध्यक्ष अंशु प्रियंका मिश्रा, बबली बर्मा, मंजू शर्मा, मंजू सिंह, गुड़िया दुबे, महिला नगर अध्यक्ष रूबी मिश्रा, सचिन पासवान, परमजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, राजू पासवान, मुरारी पासवान, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, जयराम कुमार, सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे.