भागलपुर : भागलपुर में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्लॉटर शंकर यादव के घर पर अहले सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने धावा बोला. आय से अधिक संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रेड मारा है. शंकर यादव जमीन का खरीद बिक्री का काम करता है. शंकर यादव का बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम हॉस्पिटल के समीप सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम भी है.
विज्ञापन
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुबह से आयकर विभाग की रेड जारी है. पटना से पहुंची आयकर विभाग की पांच सदस्य टीम छापेमारी कर रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं आईटी के अधिकारियों ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं.
विज्ञापन