भागलपुर/ Ranjan Kumar: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को सन्हौला प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने किया. बीडीओ ने संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पदाधिकारी को साफ- सफाई को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील कर देते हुए कहा कि छठ घाट पर लोग गहरे पानी में नहीं जाए एवं बच्चों को गहरे पानी में नहीं जाने दें. इधर, सनहौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई गुरुवार को उत्साही युवाओं द्वारा की गई.
इस दौरान छठ घाट की साफ सफाई प्रखंड के उत्साही युवा जयराम, साधु मंडल, दीपक कुमार, संतोष, रितेश, पंचायत समिति राहुल कुलकर्णी, वार्ड सदस्य महेश दास, पूर्व मुखिया राजकुमार मंडल पोठिया पंचायत के मुखिया कुंज बिहारी, पंचायत समिति मिथिलेश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष बमबम पंडित, जीतू कुमार, आशीष कुमार, आलोक व अन्य के द्वारा किया गया. वहीं प्राचीन छठ घाट रामसी छठ घाट, माधोवपुर बथानी छठ घाट, सन्हौला छठ घाट, कुसुम पोखर छठ घाट, ताडर छठ घाट, कैथिया छठ घाट, महियामा छठ घाट, करहरिया छठ घाट, सनोखर छठ घाट, महादेव स्थान छठ घाट, बड़ी नाकी छठ घाट आदि की साफ- सफाई छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा सक्रिय रूप से करते देखा गया.