भागलपुर/ Ashish Kumar जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा- धोरैया स्टेट हाईवे- 84 पर सखुआ गांव के समीप ऑटो की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान कमालपुर निवासी मोहम्मद यूनुस के पुत्र मोहम्मद शाहबाज आलम के रूप में हुई है. उधर घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार का सहारा छिन गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण सन्हौला सामुदायिक केंद्र पहुंचे और मुआवजा की मांग की. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक धोरैया के अस्सी गांव का रहने वाला है जिसका नाम सुरेश महलदार है. उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.