चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याण आवासीय उच्च विद्यालय/ मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/ झारखंड बालिका विद्यालय, आईटीआई सेंटर व स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से यहां आवासित आने वाले पीढ़ियों को शिक्षा के साथ- साथ शारीरिक तौर पर भी दक्ष बनाने हेतु सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत जिला उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम के निर्देशन पर जिला अंतर्गत कल्याण विभाग से संचालित 4 आवासीय उच्च विद्यालय (बालक/ बालिका), 3 आवासीय मध्य विद्यालय (बालक/बालिका) व 1 कल्याण प्राथमिक विद्यालय सहित 11 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 3 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, 4 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, 1 स्किल डेवलपमेंट सेंटर एवं 1 +2 उच्च विद्यालय सहित कुल 28 आवासीय शिक्षण केंद्रों में ओपन जिम (खुला व्यायामशाला) अधिष्ठापन योजना का शुभारंभ किया गया.
विशेष केंद्रीय सहायता निधि से संचालित योजना अंतर्गत वर्तमान समय तक 14 शिक्षण संस्थानों में ओपन जिम अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 14 संस्थानों में निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन संस्थानों में आवासित छात्र- छात्राओं व प्रशिक्षुओं के शारीरिक क्षमता विकास हेतु ओपन जिम में सिटअप बोर्ड, स्काई वाकर, क्रॉस ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर आदि जिम उपकरण लगाए गए हैं, जो इन्हें मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाने में मददगार रहेगा. पश्चिमी सिंहभूम प्रशासन जिला अंतर्गत भावी पीढ़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. क्योंकि शारीरिक तौर पर स्वस्थ व्यक्ति ही हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति आशान्वित रहते हुए स्वस्थ एवं शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करते हैं.