सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के सालमपत्थर गांव मे एसआरटीएससी सालमपत्थर द्वारा आयोजित स्व लोसो मार्डी मेमोरियल एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली शामिल हुए.
विज्ञापन
- उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई मदद की आवश्यकता हो तो वे संपर्क करें हम खेल के प्रति हमेशा सजग है और आगे भी रहेंगे. कोई खिलाड़ी खेल के प्रति अपनी लगन और मेहनत के साथ खेले तो वह अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते हैं. खिलाड़ियों को उचित मंच मिले तो वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. विदित रहे कि स्वर्गीय लोसों मार्डी भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित और सच्चे सिपाही थे. उनके सम्मान में हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है. इस साल इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. सालमपत्थर की टीम रोमांचक मुकाबले में पल्लवी स्पोटिंग को हराकर विजेता बनी.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव, एसटी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबुराम मार्डी, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रखंड महामंत्री कृष्ण मोहन महतो, शंकर मार्डी, सोनाराम हेंब्रोम, सुकलाल हेंब्रोम, राजू मार्डी, बादल टूडु शाहिद काफी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे.
विज्ञापन