RANCHI राजधानी रांची में होली की मस्ती में मधुमक्खियों ने हुड़दंग मचा दिया. बताया जा रहा है कि रांची के आईजी आवास में होली मना रहे पुलिसकर्मियों पर अचानक उस वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जब आईजी के आवासीय परिसर में गाना- बजाना चल रहा था.
हमले के बाद पुलिसकर्मी ढोल- झाल, मंजीरा छोड़कर भाग निकले, बावजूद इसके कई जवान और अधिकारी मधुमक्खियों के डंक के शिकार हो गए. इस दौरान परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के पुलिसकर्मी व कई पदाधिकारी शनिवार को आईजी आवास में होली मना रहे थे. सब नाच- गान और एक दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त थे. इस बीच अचानक मधुमक्खियों ने होली माना रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद पुलिसकर्मियों को इधर- उधर भागना पड़ा. किसी ने कमरे में घुसकर अपने को बचाया, तो किसी ने भाग कर खुद को अपनी कार में बंद कर लिया. इधर- उधर भागने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी गिर गए. कुछ को हल्की चोटें भी लगी. वहीं कुछ लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. सभी को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया.
देखें video
झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के बैनर तले पुलिस के जवान व कुछ अधिकारी रंग और गुलाल लेकर होली मनाने निकले थे. ये सभी अलग- अलग अधिकारियों के आवास पर जाकर गाना- बजाना कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.