राज्य सरकार के निर्देश पर कल्याण विभाग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के जाहेर स्थान के लिए 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है. इसी क्रम में जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के करनडीह स्थित जाहेर स्थान में 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होने वाला है. इसको लेकर कल्याण विभाग की टीम रविवार को जाहेर थान पहुंची. इस दौरान विधायक संजीव सरदार और जाहेर थान के सारे पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान पूरे जाहेर थान का निरीक्षण किया गया. वही जानकारी देते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा, कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार जल- जंगल- जमीन, आदिवासियों की परंपरा संस्कृति और उनकी पहचान के लिए तत्पर है. इस उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग के द्वारा योजना लायी गई है. उन्होंने कहा इस योजना के तहत करनडीह स्थित जाहेर थान के 4 एकड़ जमीन में पुस्तकालय, अतिथियों के बैठने के लिए भवन, मांझी आड़े, नायिका आड़े और म्यूजियम बनाने की योजना है. बहुत जल्द ही इसका डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा.



Exploring world