SONUA कोरोना टीकाकरण को लेकर सोनुवा बीडीओ नंदजी राम ने बीईईओ नवल किशोर सिंह, सीएचसी के अधिकारियों के अलावा संस्था के सदस्य, मानकी-मुंडा, सहिया, आंगनबाडी सेविका, सहायिका आदि के साथ बैठक किया. बैठक में बीडीओ ने पंचायतवार टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए लोंजो व बोयकेड़ा पंचायत में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर चिंता जतायी. उन्होंने बताया, कि लोंजो व बोयकेड़ा पंचायत में कई ग्रामीण समय हो जाने के बाद भी दूसरा वैक्सीन नहीं लिया. बीडीओ ने टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज हर हाल में देने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ ने जेएसएलपीएस व प्रदान संस्था के सदस्यों को जागरुकता के लिए सहयोग करने की अपील किया. मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन