घाटशिला : प्रखंड के काड़ाडुबा कलस्टर समेत कई बुथो को निरीक्षण बुधवार को बीडीओ कुमार एस अभिनव एवं सीओ राजीव कुमार ने किया. इस दौरान कलस्टर पर मतदान कर्मी के ठहरने की व्यवस्था, पिने का पानी, शौचालय, सुरक्षा के बंदोबस्त समेत अन्य सुविधाओं का गहनता से जांच किया.


इस दौरान संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक को कलस्टर में निरीक्षण के दौरान आने वाले कमी को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिया. इस क्रम में सीओ ने बताया कि घाटशिला प्रखंड के पहले चरण का मतदान 14 मई को होना है. मतदान को लेकर जब कर्मी आयेंगे तो उन्हे यही ठहरने की व्यवस्था किया जायेगा. उन्होने कहा कि मतदान को लेकर घाटशिला में 23 सेक्टर और 16 कलस्टर बनाया गया है. इन्ही सेक्टर एवं कलस्टर के माध्यम से मतदान को संपन्न कराया जायेगा. बता दे कि घाटशिला प्रखंड में एक लाख सात हजार वोटर जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य का भविष्य तय करेंगे. जानकारी हो कि घाटशिला प्रखंड में जिला परिषद के लिए तीन, मुखिया के लिए 22, पंचायत समिति के लिए 26 और 262 वार्ड हैं. जिसमें पंसस के दो पंचायत एवं वार्ड सदस्य के लिए 160 वार्ड में प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.
