टेल्को में खड़ंगाझार सामुदायिक विकास मैदान एवं शिवनगरी की श्री बजरंग अखाड़ा समिति का रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा सह विसर्जन जुलूस संग संपन्न हुआ. नवमी को बारीनगर से सटे शिवनगरी बस्ती से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ.
बारीनगर से घिरी उक्त बस्ती प्रशासनिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील अखाड़ा के रूप में चिन्हित होने की वजह से चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. टेल्को थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में काफ़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. इस बीच शिवनगरी स्थित शिव हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद शोभायात्रा प्रारंभ हुई. यह पहला मौका था जब इस स्थान से जुलूस की शुरुआत की गई. उत्साह से लबरेज रामभक्तों का जोश देखते ही बन रही थी.
शोभायात्रा शिवनगरी होते हुए कार्तिक नगर स्थित संतोषी मंदिर पहुंची जहां स्थानीय बस्ती के श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. इसके बाद विकास मैदान, खड़ंगाझार चौक होते हुए हनुमान मंदिर के बाद राधाकृष्ण मंदिर, भुवनेश्वरी अपार्टमेंट और फ़िर ज्योतिनगर में चूहा मैदान स्थित शिव मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां हर मुहल्ले में शर्बत, चना और भोग से स्वागत हुआ.
यह पहला मौका था जब विशाल शोभायात्रा का आयोजन खड़ंगाझार, राधिकानगर, शिवनगरी, कार्तिक नगर सरीखे बस्तियों में किया गया. स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जोश उमंग के साथ जयकारे लगाये. श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा. वहीं विजय दशमी को इसबार सादगीपूर्ण तरीके से खड़ंगाझार काली मंदिर में ध्वज पूजन के बाद विसर्जन पूर्ण हुआ. कहा कि स्थाई लाइसेंस मिलते ही विराट रामनवमी जुलूस का आयोजन होगा.
रामगढ़िया बैंड ने बांधा समां, विसर्जन पर भावुक हुए अंकित आनंद, छलके आंसू
शोभायात्रा में रामगढ़ से पहुंचीं 30 सदस्यीय माही ताशा बैंड टीम के सदस्यों ने अपनी कलाकारी से ऐसा समां बांधा कि लोग अपने घरों से बाहर स्वतः खिंचे चले आये. राम जी की निकली सवारी, हर घर भगवा छायेगा, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा जैसे गानों की धुन पर ताशा और ढोल बजाकर रामभक्तों के उत्साह को कई गुणा बढ़ा दिया. इससे पूर्व शिवनगरी से शुरू हुई शोभायात्रा में महाआरती के बाद भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला.
अखाड़ा कमिटी के लाइसेंसी सह पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ध्वज से लिपट गये और भावुक होकर फफक कर रो पड़ें. यह श्रीराम के प्रति उनकी आस्था थी. बताया गया कि शिवनगरी क्षेत्र को संवेदनशील बताकर प्रशासन पहले इतने बड़े स्तर पर रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन करने से रोकती थी. इसबार यह पहला मौका था जब उक्त स्थान से बड़े शोभायात्रा का आयोजन हुआ. अंकित आनंद ने अपने नाम पर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. प्रशासन ने औपबंधिक लाइसेंस की स्वीकृति दी और भारी तादाद में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शोभायात्रा का आयोजन हुआ. इस दरम्यान टेल्को थाना शांति समिति सहित बारीनगर के अखाड़ा कमिटी से जुड़े सदस्य भी टेल्को थाना संग मौजूद रहे, ताकि माहौल पूरी तरह से नियंत्रण में रहे. इज़ दौरान विशेष रूप से श्री बजरंग अखाड़ा समिति के लाइसेंसी अंकित आनंद, अध्यक्ष अशोक स्वामी सहित पंकज मिश्रा, नागेंद्र उपध्याय, विवेक प्रसाद, समीर साहू, पिंटू यादव बुल्लर, हरिशंकर सिंह, विष्णु पदो पॉल, सुनील चौधरी, रविंद्र मिश्रा, गणेश तिवारी, बापी दास, रवि गाउंडर, रवि रंजन पांडेय, कुश सोनी, लव सोनी, संटू पॉल, मनीष सोनी, अजय पॉल, विजय पांडेय, राकेश यादव, विजय गाउंडर, शुभम सिंह, सुमित जैसवाल, भोला, मुरली राव, विश्वजीत पॉल, अभिषेक पत्रो, प्रेम उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय सहित काफी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे.