झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों जमशेदपुर में है. आपको बता दें, कि श्री गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम के विधायक भी हैं. यही कारण है, कि मंत्री थोड़ा वक्त अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी निकाल रहे हैं. शनिवार को मंत्री ने जमशेदपुर के उपायुक्त एवं कारपेट घरानों के प्रतिनिधियों संग बैठकर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया. एवं कई महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश देते हुए क्षेत्र के फुटपाथी दुकानदारों एवं सौंदर्यी करण से संबंधित आदेश दिए. मंत्री ने साफ करते हुए कहा, कि उनकी सरकार की मनसा कभी भी किसी को उजाड़ने की नहीं है. वे चाहते हैं, कि शहर में वेंडिंग जोन बने, ताकि फुटपाथी दुकानदारों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना ना पड़े. और एक छत के नीचे उन्हें सारी सुविधाएं मिलती रहे. जिसके उनसे न्यूनतम शुल्क वसूला जाएगा. वहीं मंत्री ने राज्य में संभावित कोरोना के तीसरे चरण को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार बताया. हालांकि कुछ नए वेरिएंट के लक्षण वाले मरीज मिलने पर उन्होंने चिंता जरूर जताई है. लेकिन दावा किया है, कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग उससे पार पा लेगी. वही स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सरकार का खाका पेश करते हुए बताया, कि पिछले डेढ़ सालों से जिस तरह से कोरोनावायरस के कारण सरकार पूरी तन्मयता के साथ काम नहीं कर पा रही है, लेकिन आने वाले समय में सरकार जनता से किए गए वायदों के मुताबिक खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Exploring world