बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रखंड क्षेत्र के पांडेय टोला स्थित शिवालय, कोलुह्वा नदी घाट स्थित शिवालय, पांडेयडीह स्थित हड़खाड़ बाबा मंदिर, सुपाड़ा गांव स्थित शिवालय सहित सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. जबकि हड़खाड़ बाबा शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु ने जलाभिषेक के दौरान बेल पत्र, भांग, धतूरा तथा फल- फूलों के साथ पूजा- अर्चना किया.

साथ ही जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दिन भगवान शिव के विवाह की वर्षगांठ भी मनाई जाती है. तभी से इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. विदित हो कि हड़खाड़ बाबा प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र शिव मंदिर है जहां एक ही गुंबद के नीचे मां पार्वती व बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापित है. बताया जा है कि दोनों शिवलिंग धरती फाड़ कर स्वत: निकला है.
मौके पर बिरनियां पंचायत मुखिया रंजीत पंडित, नागेश्वर पंडित, कुंदन कुमार, रामदेव पंडित, उमेश पंडित, शकलदेव यादव, नेपाल राउत प्रकाश पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
