बांका/ Ranjan Kumar बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा थाना क्षेत्र का अम्हारा गांव गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गया. दरअसल मामला जमीन विवाद का है. अम्हारा गांव के स्कूल के आगे की जमीन को कुछ लोग अपना बताकर घेराबंदी करने पहुंचे थे. उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे.
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीण बच्चे यहां खेलते- कूदते हैं. यह जमीन वर्षों से स्कूल के कब्जे में है. ऐसे में कोई कैसे इसपर दावा कर सकता है. उधर कुछ लोग उक्त जमीन पर अपना दावा जाता रहे थे. देखते ही देखते हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए और पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूटे, कई लोगों को छोटे आई. पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. घंटों चले विवाद के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और दोनों पक्षों को किसी तरह काबू में किया. फिलहाल जमीन घेराबंदी का काम रुकवा दिया गया है.
देखें video