बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार को जन सुराज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके कार्यकर्ता एवं समर्थकों में खुशी की लहर है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि पार्टी प्रमुख ने उन्हें जिला की जिम्मेदारी देकर उनपर जो भरोसा किया है पार्टी को मजबूती प्रदान बनाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

उन्होंने कहा जिले भर में अपने अन्य पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर हर प्रखंड सहित हर पंचायत में पार्टी की मजबूती के लिए जल्दी ही कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर किसी परिचय का मोहताज नही है. वे बिहार को एक दिशा देने के लिए बिहार के खास कर युवाओं को एकजुट करने का लगातार प्रयास कर रहे है और आमजनों का इस पार्टी के प्रति काफी झुकाव भी है इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम के साथ सामने आएगा. रवीश कुमार के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई देने वालो में मौलाना अब्बास, पप्पू यादव, सुरेंद्र यादव तरुण कुमार, बबलू कुमार, नबाब अंसारी सहित कई अन्य समर्थक शामिल उपस्थित रहे.
