बांका Pankaj Kumar Thakur प्रखंड क्षेत्र के चांदन बाजार स्थित गोड़ा, आनंदपुर, सुईयां, असुढ़ा, बड़फेरा, पहाड़पुर आदि मुस्लिम इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्यौहार संपन्न हो गया.

इस अवसर पर ईदगाहों में रोजेदारों ने परिवार एवं देश की सलामती और तरक्की के लिए दुआ मांगी. रविवार की रात चांद के दीदार के साथ ही मुस्लिम मुहल्लों में खुशियां छा गयी. चांदन बाजार में मेला जैसा दृश्य रहा. जहां छोटे- छोटे बच्चे खिलौने, मिठाईयां, गुब्बारा आदि की जमकर खरीदारी की. मो. इम्तियाज कादरी ने बताया कि अल्लाह रसूल के फरमानों का जिक्र करते हुए समझाया कि अहमियत समझ ली. उसने जीवन में सकून हासिल कर ली. ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने चांदन, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, पूर्व चांदन पंचायत मुखिया छोटन मंडल पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सरपंच राकेश कुमार बच्चू आदि ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. मौके पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, पुअनि रूपेश कुमार, पुलिस जवान के साथ ईदगाह में मुस्तैदी के डटे रहे.
