बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को आठवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षकों द्वारा छात्र- छात्राओं को उपहार भेंट किया गया.

विदाई के मौके पर छात्र- छात्राओं को विद्यालय के सुनहरे पलों की याद समेटे एक मोमेंटो विद्यालय परिवार की ओर से भेंट किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का होना आवश्यक है. एक छात्र को शिक्षक के साथ ही अपने माता- पिता व बुजुर्गों के सम्मान में उनके अच्छे कार्यों का अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से जीवन में अच्छी बातों को ग्रहण कर अनुशासित रहने के साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में खूब मन लगाकर पढ़ें और विद्यालय के साथ ही अपने जिले का नाम रौशन करें.
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका इंदिरा कुमारी द्वारा एक शानदार विदाई सह उत्साहवर्धक गीत प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक ओम शशिकला कुमारी द्वारा अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम समापन होने के बाद सभी को अल्पाहार देते हुए विदा किया गया. मौके पर बीआरपी प्रेमानंद साह, शिक्षक अभिषेक कुमार, संजिवनी कुमारी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी, काजल कुमारी सहित सभी छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं.
