बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के प्राथमिक मध्य विद्यालय बिसनपुर में गुरुवार दोपहर खेलने के दौरान जमीन पर गिरने से एक स्कूली छात्र का हांथ टूट गया.

विज्ञापन
जानकारी के अनुसार बिसनपुर गांव के वर्ग अष्टम में पढ़ने वाले छात्र पवन कुमार उम्र 14 वर्ष पिता संजय तांती खेलने के दौरान जमीन पर गिरने से बांया हांथ टुट गया. घटना की जानकारी शिक्षकों को मिलते ही आनन- फानन में इलाज हेतु सीएचसी चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ आशिफ इकबाल ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर भेज दिया.

विज्ञापन