बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को सात सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष आशीष रॉबिन वुड की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें चांदन सरपंच राकेश कुमार बच्चू के उपर गलत ढंग से प्राथमिकी दर्ज होना, थाना एवं अंचल व प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी द्वारा सरपंच को मान सम्मान नहीं मिलना, नोटिस तामील के ग्राम कचहरी में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति होना, सभी पंचायतों में सरपंचों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होना, सरपंच द्वारा किये गये फैसला को जनता दरबार में महत्व नहीं देना, पूर्व पंच एवं सरपंच के बकाया मासिक भत्ता का भुगतान नहीं होना, आदि मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र को बीडीओ अंजेश कुमार को सौंपा.

साथ ही सरपंच संघ ने सरकारी जमीन को नीजीकरण करवा कर भूमि माफिया द्वारा अतिक्रमण करना, श्मशान घाट जमीन व पिंडदान जमीन पर अवैध कब्जा कर हरे आम पेड़ को काटे जाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष आशीष रॉबिन वुड ने बताया कि मांग पत्र को एक सप्ताह के अंदर पूरी की जाए अन्यथा सरपंच संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही. मौके पर बिरेंद्र दास, उतरी बारणे पंचायत के सरपंच हरीश ठाकुर, प्रभात यादव सहित सभी पंचायत के सरपंच मौजूद थे.
