बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र एमएमकेजी हाईस्कूल चांदन में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का उद्घाटन प्रवेक्षक परमानंद साह द्वारा फीता काट कर किया गया. आयोजित मेला में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत संकुल के प्रभारी प्रधानाध्यापक करूणा किस्कू, एमएमकेजी हाईस्कूल चांदन द्वारा किया गया. इसके बाद सभी विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने बारी- बारी से अपने- अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया तथा उसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की. प्रथम स्थान प्रोमवि नावाडीह (एससी) रजनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर प्रो. मध्य विद्यालय जनक के गणेश पाण्डेय, तृतीय स्थान पर आदर्श मध्य विद्यालय चांदन के अभिलाषा सैनी रही. जिसे संकुल संचालक एवं समन्वयक द्वारा पुरस्कृत किया गया. मेला के सफल संचालन में शिक्षक पप्पू साह, विनय कुमार, प्रेम कुमार, सतीश कुमार आदि ने अपने- अपने विद्यालय की ओर से टीएलएम का प्रदर्शन कर प्रस्तुति दी.
