बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीएचसी चांदन में गुरुवार को महात्मा गांधी के 77 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर कुष्ठ दिवस समारोह डॉ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आशिष की अध्यक्षता में मनाया गया.

आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ ली. इस संबंध में डॉ. वाईपी मंडल ने बताया कि माइक्रोबैक्टेरियम, लेप्री और माइक्रोबैक्टेरियम लेप्रोमेटाॅसिस बैक्टीरिया से होने वाली एक गंभीर बीमारी है. त्वचा पर दाग और घाव इसके प्रमुख लक्षण है. संक्रमित व्यक्ति की समय पर उपचार नहीं होने पर इससे त्वचा, हाथ की नस, पैरों एवं आंखों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत आगामी 13 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका घर- घर जाकर रोगियों की पहचान करेंगी और उनके इलाज की व्यवस्था करेगी.
इनकी रही मौजूदगी
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, मालती, प्रीति, रूपम स्नेहा, शालिनी, कुसुम कुमारी, वरुण कुमारी, मनोज कुमार, शंभू राय, रामानंद गुप्ता, विलियम मुर्मू, नितेश, निशिकांत, बादल ओमप्रकाश कुमार, सीताराम, रंजन कुमार, गोपाल मंडल, रूणा कुमारी सहित सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
