बांका Report By Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना परिसर मे शुक्रवार को थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरस्वती पूजा करने वाले सभी पूजा समितियों, सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को पूजा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में दिशा- निर्देश दिया गया.
इस दौरान भोजपुरी अश्लील गाना बजाने और डीजे पर विसर्जन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही पूजा के दूसरे दिन ही मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी पूजा पंडालों में वालंटियर के नाम के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया. लाइसेंस मिलने के बाद तय रूट से ही प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात्रि तक ऊंचे आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कारवाई की जायेगी. विधि व्यवस्था को लेकर सभी पूजा पंडालों के आसपास पुलिस गस्त तेज रहेगी. वहीं आधा दर्जन से अधिक डीजे संचालकों पर 107 की कारवाई भी की गई है. साथ ही अन्य को भी चिन्हित किया जा रहा है. सबों को विसर्जन के दौरान सतर्कता बरतने के साथ ही शांतिपूर्ण और सौहाद्र के वातावरण में मां शारदे की पूजा अर्चना करने की अपील की गई है. मौके पर शिव प्रसाद यादव, प्रभात यादव, गोविन्द दास, विनोद प्रसाद यादव, रूपशान शेख, माशुक अंसारी, अकबर अली, समा बीबी, कविता देवी, नीतू कुमारी, गीता देवी, मंजू देवी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
video