बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदनी प्रखंड के आईटी प्रौद्योगिकी भवन सभागार में बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव को न्यू क्रिमिनल लॉ भारतीय न्याय संहिता की जानकारी दी गई.
प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत असुढा, उतरी कसवा वसिला, उतरी वारते, कुसुमजोरी, कोरिया, चांदन, चांदवारी एवं दक्षिणी कसवा वसिला पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कल्याण कुमार पंचायत सचिव, जयशंकर प्रसाद (न्यायमित्र बोड़ा सुईया) रविन्द्र कुमार पंडित प्रखंड कार्यपालक सहायक एवं ऋषिदेव कुमार डाटा ऑपरेटर ने
ग्राम कचहरी से संबंधित भारतीय दंड संहिता के 40 धाराओं के बदले नए कानून भारतीय न्याय संहिता की जानकारी दी. मौके पर शक्ति सोनकर भारती, अभिषेक कुमार चंद्रवंशी, चंद्रेश कुमार, डाटा ऑपरेटर वरूण कुमार गुप्ता, रंधीर कुमार पंचायत सचिव, सहित सभी सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र व सचिव शामिल थे.