बांका Report By Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के साथ ही रविश कुमार दोबारा प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचाने मे सफल रहे. जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख रविश कुमार के खिलाफ पंसस प्रमोद कुमार द्वारा योजनाओं में मनमानी और घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था.

इस संबंध में बीडीओ अजेश कुमार ने बताया अविश्वास प्रस्ताव के आलोक मे 21 जनवरी को चर्चा के लिए बैठक बुलायी थी. उपप्रमुख दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड प्रमुख के समर्थन मे कुल 12 सदस्यों ने मतदान किया. जबकि, विरोध में सिर्फ 7 सदस्यों के ही मत पड़े और अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के साथ ही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गयी.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी के लहर दौड़ पड़ी. प्रखंड प्रमुख के विश्वास मत प्राप्त करते ही उनके समर्थकों और चाहने वालों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी का इजहार किया. पर्यवेक्षक के रूप में बंदोबस्त पदाधिकारी बांका, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन अजेश कुमार दंडधिकारी के रूप व अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह मुख्य रूप मे मौजूद थे.
