बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन बाजार स्थित एमएमकेजी हाईस्कूल चांदन के खेल मैदान में श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. कलशयात्रा में 4000 से अधिक महिलाएं एवं कुमारी कन्याएं शामिल हुईं.

गाजे- बाजे के साथ चांदन बाजार से होकर सभी श्रद्धालु कोलुह्वा नदी घाट पहुंचे यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर सभी महिलाएं एवं कुमारी कन्याएं यज्ञ स्थल पहुंची. कलश यात्रा चांदन हेठटोला, पांडेय टोला, गांधी चौक के रास्ते से होते हुए यज्ञस्थल पहुंची.
इसमें आचार्य के अलावा यज्ञ कमेटी के सदस्य, बजरंग दल के सैकड़ों युवक, हिन्दू वाहिनी दल, शामिल थे. कलश स्थापना के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच शरबत एवं प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर विक्रम कुमार दुबे, चन्द्रमोहन पांडेय, ओमप्रकाश वर्णवाल आदि ने बताया कि आयोजित 09 दिवसीय श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ में ब्रेक डांस, तारामाछी सहित कई अन्य मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. मौके पर अरूण मिस्त्री, गौरव राउत, संतोष बाजपेयी, अमरेश केशरी, प्रिंस प्रकाश मोदी, प्रभाकर पाण्डेय सहित सैंकड़ों यज्ञ कमेटी के लोग मौजूद थे.
देखें video
