बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र में होली पर्व एवं रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने को लेकर गुरूवार दोपहर को थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में फ़्लैग मार्च निकाला गया. जो पूरे चांदन बाजार भ्रमण करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर शांति एवं सोर्हाद वातावरण में पर्व मनाने की अपिल करते हुए डीजे बजाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का दिशा- निर्देश दिए गए.

इस दौरान थानाध्यक्ष कुमार ने मिडिया को बताया कि होली पर्व एवं रमजान त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, डीजे पर प्रतिबंध लगाकर शांति एवं सौहार्द वातावरण में पर्व मनाने की अपिल किया गया. साथ ही बताया कि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. फ्लैग मार्च में पुअनि रविन्द्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक चन्द्रधारी झापुअ. नि रूपेश कुमार,पु.अ.नि प्रिती कुमार, सिपाही बबिता कुमारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे.
