बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के सुपाहा गांव में असमाजिक तत्वों ने खलिहान में रखे पुआल के पुंज को आग के हवाले कर दिया. जिससे किसान को हजारों का नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार सुपाहा गांव के रामदेव पंडित घर के समीप खलिहान में पुआल का पुंज रखा था. सोमवार की सुबह असमाजिक तत्व ने पुआल में आग लगाकर फरार हो गया. जिससे करीब दस हजार रुपए की क्षति होने कीअनुमान लगाया जा रहा है. पिड़ित विदेशी पंडित ने बताया पुआल मवेशी के चारे के लिए रखा था. पुआल जल जाने से अब पशु को चारा खिलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है.

विज्ञापन