बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के सीएचसी चांदन में एक्स-रे व्यवस्था बिजली के भरोसे पर है


और इस कारण मरीजों को नहीं चाहते हुए भी संकट का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बिजली विभाग द्वारा बीते 8 मई से आगामी 15 मई तक 33 केवी चांदन फीडर की विद्युत आपूर्ति मेंटनेंस कार्य के लिए सुबह 07 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली बंद रहने का अल्टीमेटम जारी किया गया है. जबकि दिये हुए निर्धारित समय 11 बजे की जगह दोपहर 3 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है. जिससे आम जन- जीवन गर्मी से परेशान व सरकारी संस्थान में कार्य बाधित हो रहे हैं.
सीएचसी चांदन में बिजली पर ही एक्स- रे की सुविधा मिल रही है. इस संकट के कारण दूर दराज से आने वाले रोगियों को दिन भर अस्पताल में ही रह कर समय काटना पड़ रहा है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आशिष कुमार ने बताया बिजली बाधित रहने से रोगियों को एक्स- रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है. बिजली में सुधार होने पर पूर्व की तरह सीएचसी चांदन में रोगियों को एक्स- रे की सुविधा मिलगी.
