बांका Report By Pankaj Kumar Thakur प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत भवन में आवास योजना में नाम जुड़वाने को लेकर पंचायत की मुखिया रंजीत पंडित एवं चांदन सरकार भवन में मुखिया अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्यरूप से बीडीओ अंजेश कुमार उपस्थित हुए.
कार्यशाला में बिरनियां व चांदन पंचायत व विभिन्न गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अपना- अपना नाम आवास सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. कुछ लोगों का जॉब कार्ड नहीं बना था वैसे लोगों ने जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया. मौके पर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पंडित ने बताया कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए वह दृढ़ संकल्पित है. पंचायत के गरीब मजदूर तथा असहाय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सैकड़ों लोगों ने आवास सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है. बीडीओ अंजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा फेज शुरू गया है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणों का नाम सूची में जोड़ा जाएगा, ताकि आवास योजना का लाभ शत- प्रतिशत ग्रामीणों को मिल सके. इस अवसर पर पंचायत सेवक पीआरएस सुवोध कुमार मिश्र, आवास सहायक मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, पंचायत सेवक नीरज कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार मंडल, योगेन्द्र दास, शंकर मांझी, सहित सैकड़ों ग्रामीण सामिल थे.
देखें video