बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखण्ड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के मध्य विद्यालय भनरा, आदर्श मध्य विद्यालय चांदन, इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्य विद्यालय प्लस 2 चांदन, कन्या मध्य विद्यालय चांदन सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं सरकारी संस्थान में शनिवार को बिहार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चो ने प्रभात फेरी निकाल कर जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह आदि जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक मुरलीधर वर्णवाल ने कहा कि 22 मार्च को बिहार राज्य अपना स्थापना दिवस के रूप में मना रही है. साथ ही बच्चे को बताया कि वर्ष 1912 में ब्रिटिश शासन काल के दौरान बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित किए जाने की स्मृति में मनाया जाता है. इस वर्ष बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक महत्व और प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का जश्न मना रहा है. मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, मनोज कुमार यादव, चंदन भारती, मुख्तार रजा, कविता कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सभी शिक्षक- शिक्षिका व छात्र- छात्राएं मौजूद थीं.
