बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना अंतर्गत चांदन- कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर तुर्कीमोड़ के समीप बस- बाईक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन की और से कटोरिया जा रही यात्री बस संख्या JH15R- 2982 “हरिओम महावीरा बस” का संतुलन खोने से कटोरिया की ओर से चांदन की ओर जा रहे बाईक सवार युवक की बाईक में जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे वन विभाग द्वारा बनाए गए ट्रेंच में जाकर फंस गई. घटना इतना जबरदस्त था कि बाईक के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस के पिछले पहिए में जाकर बाईक का पिछला हिस्सा फंस गया. जबकि अगला पहिया टूटकर सड़क पर बिखर गई. मृतक की पहचान कोरिया पंचायत के कुसुमगढ़वा बिहारो गांव निवासी भरत मांझी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची चांदन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है.
