बांका Report By Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड के पांडेयडीह- कदरसा मुख्य सड़क मार्ग पर डुमरकोला मोड़ के समीप टोटो पलटने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना पर पहुंचे राहगीरों ने इलाज हेतु चालक को आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ पप्पु कुमार साह ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक प्रदीप पासवान उम्र 32 वर्ष पिता नरेश पासवान सा०फलनियातरी जिला जमुई निवासी जरूरी कार्य से देवघर गए हुए थे. लौटने के दौरान डुमरकोला मोड़ के समीप पहुंचते ही तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टोटो गड्ढे में पलट गई. जिसमें प्रदीप पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि टोटो चालक साइड में बैठा हुआ था. जबकि टोटो कोई अन्य आदमी चला रहा था. टोटो चलाने का अनुभव नही होने के कारण दुर्घटना घटित हुई है.