बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के तेलियामारन मोड़ स्थित संथाली टोला गांव में मंगलवार को
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
शहीद तिलका मांझी की 275 वीं जयंती सामारोह डॉ सोनेलाल सोरेन व चुड़ामन पुझार के संयुक्त अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई.
कार्यक्रम में बाबा तिलका मांझी के तैलचित्र पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. मंचासिन गेनीलाल लाल सोरेन, बैजनाथ सोरेन, गोमेद सोरेन सहित कई अन्य वक्ताओं ने बाबा तिलका मांझी के जीवन संघर्ष को याद किया.
मुखिया रंजीत पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि तिलका मांझी का जन्म 11 फरवरी 1750 को बिहार के सुल्तानगंज में तिलकपुर नामक सुदूर गांव में एक संथाल आदिवासी परिवार में हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए 13 जनवरी 1785 को वे शहीद हो गए. इस मौके पर श्याम लाल सोरेन, गुड्डू सोरेन, प्रदीप राय, गिनीलाल सोरेन, कांग्रेस रमानी, रितलाल सोरेन, मोतीलाल सोरेन सहित दर्जनों महिला- पुरुष मौजूद थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)