बंदगांव: स्वर्गीय संजय चाकी मेमोरियल तीन दिवसीय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन बन्दगांव प्रखंड के राईबेड़ा स्कूल मैदान खैरूडीह मे किया गया था.
विज्ञापन
जहां सोमवार को फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव शामिल हुए और विजयी टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य तिरथ जामुदा, झामुमो प्रखंड सचिव बंदगांव मार्टिन हेम्ब्रोम, झामुमो बंदगांव कार्यसमिति सदस्य हरि कांडेयांग सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं काफ़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
विज्ञापन