बंदगांव/ Jayant pramanik प्रखण्ड के ओटार पंचायत के बोंगाजांगा गांव का 38 वर्षीय अभिमन्यु नाग ऑटो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर पाकर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई शुक्रवार को मृतक के घर पहुंचे एवं उसके परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अभिमन्यु नाग के तीन पुत्र एवं पत्नी है. वह अकेला ही कमाने वाला था. उसकी मौत से उसके परिवार को गहरा क्षति पहुंचा है. घर में कमाने वाला अब कोई नहीं रह गया है. गरीबी के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है. सभी समस्या जानने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने अपनी तरफ से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान की. एवं कहा कि मृतक के दोनों बच्चों को आवासीय सरकारी विद्यालय में पदाधिकारी से बातचीत कर नामांकन कराया जायेगा. इसके साथ ही पढ़ाई में वे हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा सरकार की ओर से पारिवारिक लाभ एवं अन्य लाभ दिलाया जाएगा.
उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हूं. उनके परिवार को और भी किसी तरह की जरूरत होगी तो उनकी जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर मृतक की पत्नी सालगी नाग, पुत्र मिठ्ठू नाग, बबलू नाग, सनम नाग समेत मृतक के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे.