घाटशिला: बहरागोड़ा प्रखंड में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान में बहरागोड़ा प्रखंड से कुल 121662 मतदाताओं में से 89883, मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें महिला मतदाताओं ने फिर से गांव की सरकार चुनने में दिलचस्पी दिखाई.
गुरुवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में बहरागोड़ा प्रखंड के 306 बूथों में 45381 महिला और 44502 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 7 बजे से तीन बजे तक शांति पूर्ण वातावरण से संपन्न हुई. जहां वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. 80 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करते देखे गए. सभी बूथों में शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई थी. कड़ी धूप के कारण महिला एवं पुरुष सुबह- सुबह वोट देने के लिए बूथ पर उमड़ पड़े. मतदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह का नजर आया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चप्पे- चप्पे सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस जवान तैनात रहे. चुनाव 3 बजे खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी द्वारा मत पेटी को सील कर वज्र गृह भेजा गया. इसके साथ मतदान कराने आए पोलिंग पार्टी अपने अपने घर जाते दिखे.